इंद्रावती टाइगर रिजर्व में शिकारियों पर बड़ी कार्रवाई, 25 किलोग्राम जंगली सुअर का मांस व हथियार के साथ तीन गिरफ्तार

0


बीजापुर - इन्द्रावती टाइगर रिजर्व में वन विभाग ने जंगली सुअर का अवैध शिकार करने वाले तीन शिकारियों को गिरफ्तार कर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। मंगलवार को ग्राम कोंगूपल्ली के पास मुखबिर की सूचना पर दबिश देते हुए वन विभाग की टीम ने आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। इस दौरान उनके कब्जे से 25 किलोग्राम से अधिक जंगली सुअर का मांस, शिकार में उपयोग किए गए हथियार और दो मोटरसाइकिल जब्त किया गया।

कैसे हुई कार्रवाई

सोमवार, 26 मई को इंद्रावती टाइगर रिजर्व के मद्देड़ बफर क्षेत्र के गिलगिच्चा बीट से जंगली सुअर के शिकार की गुप्त सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही उप निदेशक रामाकृष्ण (भा.व.से.) के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें सहायक संचालक संजय रौतिया, परिक्षेत्र अधिकारी रामायण प्रसाद मिश्रा, वनपाल शंकर सिंह यादव, नीरज श्रीवास्तव, वनरक्षक शंकर तलाड़ी, हरीश मांझी, मोहन अवलम और पेट्रोलिंग गार्ड कोरसा गोपाल शामिल थे।

टीम ने तत्परता दिखाते हुए ग्राम कोंगूपल्ली के समीप दो मोटरसाइकिलों पर जंगली सुअर का मांस ले जा रहे तीन आरोपियों को पकड़ लिया।

जब्त सामग्री

शिकारियों के कब्जे से जंगली सुअर का मांस 25.200 किलोग्राम, कुल्हाड़ी 1 नग, चाकू 4 नग, बड़ा छूरा 1 नग, धार फाइल 1 नग, गंजी 1 नग, जंगली सुअर का जबड़ा 1 नग, दो मोटरसाइकिल (हीरो एचएफ डीलक्स, एक ब्लैक-ग्रे और एक ब्लैक-रेड रंग में) जब्त किया गया।

गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायालय दंतेवाड़ा में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।


Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates