गढ़चिरौली - जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 19 अप्रैल को गढ़चिरौली पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने माओवादी संगठन के चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो हाल ही में हुई मुठभेड़ में एक सी-60को कमांडो की हत्या में सीधे तौर पर शामिल थे। महाराष्ट्र सरकार ने इन चारों माओवादियों पर कुल 40 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
यह कार्रवाई भामरागढ़ उपमंडल के अंतर्गत ताड़गांव पुलिस पोस्ट और 09वीं बटालियन सीआरपीएफ की एफ कंपनी द्वारा संयुक्त रूप से की गई। अभियान के दौरान जब टीम पल्ली जंगल क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तब चार संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया।पूछताछ में उनके माओवादी होने की पुष्टि हुई।
गिरफ्तार किए गए माओवादी और उनके आपराधिक रिकार्ड
गिरफ्तार किए गए माओवादियों में सायलू भुमैय्या मुद्देला उर्फ रघु उर्फ प्रताप उर्फ इरपा (पद - सचिव, दक्षिण गढ़चिरौली डिविजनल कमेटी, उम्र - 55 वर्ष, निवास - निजामाबाद, तेलंगाना, आपराधिक रिकॉर्ड - कुल 77 अपराध 34 मुठभेड़, 7 आगजनी, 23 हत्याएं, इनाम 20 लाख रुपये), जैनी भीमा खरतम उर्फ अकिला उर्फ रामे (पद - सचिव, भामरागढ़ एरिया कमेटी, उम्र - 41 वर्ष, निवास - बीजापुर, छत्तीसगढ़, आपराधिक रिकॉर्ड - कुल 29 अपराध - 18 मुठभेड़, 3 आगजनी, 4 हत्याएं, इनाम - 16 लाख रुपये), तलंदी उर्फ गंगू (सदस्य, भामरागढ़ दलम, उम्र - 30 वर्ष, निवास - गढ़चिरौली, महाराष्ट्र, आपराधिक रिकॉर्ड - 10 अपराध - 4 मुठभेड़, 5 हत्याएं, इनाम - 2 लाख रुपये), मनीला पिदो गावडे उर्फ सरिता (सदस्य, भामरागढ़ दलम, उम्र - 21 वर्ष, निवास - अहेरी, गढ़चिरौली, आपराधिक रिकॉर्ड - 14 अपराध - 12 मुठभेड़, 1 हत्या, इनाम - 2 लाख रुपये) शामिल हैं।
जांच में सामने आया कि चारों आरोपी 11 फरवरी को मौजा दिरांगी-फुलनार के जंगल में सी-60 जवान पर हुए हमले में शामिल थे। इनके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
गढ़चिरौली पुलिस बल ने जनवरी 2022 से अब तक कुल 16 माओवादियों को गिरफ्तार कर माओवादियों की गतिविधियों को गंभीर झटका दिया है। इस सफलता से जिले में शांति व्यवस्था को मजबूती मिलने की उम्मीद है।
पुलिस अधीक्षक श्री नीलोत्पल ने बताया कि गढ़चिरौली जिले में माओवाद विरोधी अभियान को और अधिक सख्ती से चलाया जाएगा। उन्होंने माओवादियों से अपील की कि वे हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण करें और मुख्यधारा में लौटकर सम्मानजनक जीवन व्यतीत करें।
यह अभियान विशेष पुलिस महानिरीक्षक (नक्सल विरोधी अभियान) श्री संदीप पाटिल, पुलिस उप महानिरीक्षक गढ़चिरौली रेंज श्री अंकित गोयल, सीआरपीएफ के डीआईजी श्री अजय कुमार शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संचालित किया गया।
