पामेड़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, माओवादी गतिविधियों पर लगा करारा प्रहार
बीजापुर - थाना पामेड़ अंतर्गत मुर्कराजगुट्टा की पहाड़ियों से माओवादियों का एक बड़ा डम्प बरामद किया गया है। यह कार्रवाई कोबरा 208 बटालियन की टीम द्वारा माओवादी विरोधी अभियान के तहत की गई, जिसमें जंगल क्षेत्र में बंकरनुमा संरचना में छिपाकर रखे गए माओवादी सामग्री को खोजकर नष्ट किया गया।
कोबरा 208 की टीम जीड़पल्ली कैम्प से सर्चिंग अभियान पर निकली थी। इस दौरान मुर्कराजगुट्टा की पहाड़ी जंगलों में माओवादियों द्वारा कांक्रीट RCC स्लैब से बनाए गए एक भूमिगत बंकर से डम्प बरामद किया गया। लगभग 20x08 फीट आकार के इस बंकर से 06 नग सोलर प्लेट, 06 नग जरकीन, 02 नग माओवादी वर्दी और 02 नग सीलिंग पंखे बरामद किए गए।
सिर्फ यही नहीं, टीम द्वारा क्षेत्र में व्यापक सर्चिंग करते हुए कुल 12 स्थानों से माओवादियों द्वारा छिपाकर रखे गए डम्प को भी खोजकर ध्वस्त किया गया। इससे पहले कोमटपल्ली और तुमरेल के जंगल क्षेत्रों से भी हथियार बनाने के उपकरण, विस्फोटक सामग्री और अन्य संसाधन बरामद किए जा चुके हैं।
सुरक्षा बलों की यह कार्यवाही माओवादियों के कोर बटालियन एरिया में लगातार दबाव बनाकर उन्हें कमजोर करने की रणनीति का हिस्सा है। इलाके में अब भी सघन गश्त और तलाशी अभियान जारी है, जिससे माओवादी गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।
