बीजापुर - जिले में हुए पुलिस-माओवादी मुठभेड़ में शहीद हुए जवान राजू ओयाम को आज प्रातः रक्षित केंद्र बीजापुर स्थित शहीद वाटिका में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान सुरक्षा बलों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और जवानों ने सलामी देकर अपने साथी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस भावुक क्षण में बस्तर आईजी पी. सुंदरराज, सीआरपीएफ आईजी, बीजापुर एसपी, कलेक्टर सहित अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। शहीद जवान के परिजनों के साथ स्थानीय नागरिकों ने भी नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।
26 नक्सलियों का सफाया, सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता
बीते दिन बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 26 नक्सली मारे गए। इस ऑपरेशन को सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता माना जा रहा है।
इस दौरान बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने कहा, "हम अपने शहीद जवानों के बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे। यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक क्षेत्र पूरी तरह से नक्सल मुक्त नहीं हो जाता।"
शहीद जवान को अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि सभा के दौरान लोगों की आंखें नम थीं, और उन्होंने अपने वीर जवान के बलिदान को नमन किया।
