मोटराइज्ड ट्रायसायकल पाकर खुश हुआ दिव्यांग आयतु, अब आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ा एक और कदम

0

 


बीजापुर - जीवन में कठिनाइयों से हार मानने के बजाय अपने हौसले से आगे बढ़ने वाले ग्राम मिड़ते निवासी श्री आयतु राम कुम्मा के चेहरे पर आज खुशी की चमक थी। 30 वर्षीय आयतु राम, जो कि 80 प्रतिशत दिव्यांगता से प्रभावित हैं, अब मोटराइज्ड ट्रायसायकल की मदद से अपने जीवन को और सहज बना सकेंगे।


आयतु राम ने कुछ वर्ष पूर्व राजधानी रायपुर में जाकर टेलरिंग का प्रशिक्षण प्राप्त किया और उसके बाद अपने गांव लौटकर एक टेलरिंग दुकान शुरू की, जो उनके आजीविका का प्रमुख साधन है। हालांकि, टेलरिंग के काम के लिए उन्हें अक्सर बीजापुर आना-जाना पड़ता था, जो उनकी दिव्यांगता के कारण अत्यंत कठिन होता था।


जिला प्रशासन की पहल से मिली मोटराइज्ड ट्रायसायकल


दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने की सरकारी योजना के तहत जिला कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के दिशा-निर्देशन में श्री आयतु राम का चिन्हांकन किया गया। इसके पश्चात समाज कल्याण विभाग की ओर से उन्हें बैटरी चलित मोटराइज्ड ट्रायसायकल प्रदान की गई। इस सहायता को पाकर आयतु राम ने शासन-प्रशासन का आभार व्यक्त किया और कहा कि अब उन्हें कहीं भी आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी।


उन्होंने बताया कि टेलरिंग कार्य से जुड़ी छोटी-मोटी आवश्यक सामग्री लाने के लिए उन्हें अक्सर बीजापुर आना पड़ता था, लेकिन ट्रायसायकल मिलने से अब यह समस्या समाप्त हो गई है। इस नई सुविधा से उनका आत्मनिर्भरता की ओर एक और कदम बढ़ गया है।


इस अवसर पर कई गणमान्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य श्री मैथियस कुजूर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार, उप संचालक समाज कल्याण श्री कमलेश कुमार पटेल, लेखा अधिकारी जिला पंचायत श्री वेद प्रकाश नागेश शामिल थे।



Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates