दंतेवाड़ा - नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सीमा पर सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। आज सुबह से चल रही मुठभेड़ में 25 लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली रेणुका उर्फ बानु को मार गिराया गया है। मारी गई नक्सली DKSZCM स्तर की सदस्य थी और माओवादी संगठन की प्रेस टीम प्रभारी भी थी। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से एक INSAS राइफल, भारी मात्रा में गोला-बारूद और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की हैं।
मुठभेड़ सुबह से जारी, सर्च ऑपरेशन तेज
माओवादियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत गीदम (दंतेवाड़ा) और भैरमगढ़ (बीजापुर) थाना क्षेत्र के सरहदी गांव नेलगोड़ा, एकेली और बेलनार के जंगलों में DRG की टीम ने सर्चिंग अभियान चलाया था। इसी दौरान सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच सुबह 09 बजे से भारी गोलीबारी शुरू हो गई, जो अब भी जारी है।
बस्तर रेंज में अब तक 119 नक्सली ढेर
साल 2025 में अब तक बस्तर रेंज में विभिन्न मुठभेड़ों में 119 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। यह ऑपरेशन सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
रेणुका उर्फ बानु, माओवादी संगठन की कुख्यात सदस्य
मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली की पहचान रेणुका उर्फ बानु उर्फ चैते उर्फ सरस्वती के रूप में हुई है। वह तेलंगाना के वारंगल जिले के कडवेन्डी की निवासी थी और माओवादी संगठन के बड़े पदों पर काम कर रही थी। उसके मारे जाने से नक्सली संगठन को बड़ा झटका लगा है।
सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल को चारों ओर से घेर लिया है और इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

