सुकमा - छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला सुकमा के थाना भेज्जी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने BGL लॉन्चर सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। यह बरामदगी थाना भेज्जी क्षेत्रांतर्गत दंतेशपुरम के जंगल पहाड़ी क्षेत्र में की गई।
सूत्रों के अनुसार, नक्सलियों ने इन हथियारों और विस्फोटकों को सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से छुपा कर रखा था। समय रहते सुरक्षाबलों ने इस खतरनाक योजना को नाकाम कर दिया, जिससे एक बड़ी घटना टल गई।
खुफिया सूचना पर नक्सल गश्त, जंगल में मिला हथियारों का जखीरा
सुकमा पुलिस और डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) की संयुक्त टीम को 18 मार्च 2025 को सूचना मिली कि थाना भेज्जी क्षेत्र के ग्राम बोदराजपदर, मैलासुर, दंतेशपुरम और कँगालतोंग के जंगलों में नक्सलियों की गतिविधियां तेज हो गई हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस और DRG की संयुक्त टीम को नक्सल गश्त और सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया। इस ऑपरेशन के दौरान, 18 मार्च 2025 को लगभग दोपहर 12:10 बजे, ग्राम दंतेशपुरम के जंगल क्षेत्र में उन्हें नक्सलियों द्वारा छुपाई गई विस्फोटक सामग्री और हथियारों का जखीरा मिला। इसमें 01 नग बीजीएल लॉन्चर, 12 बोर रायफल के 19 जिंदा राउंड, एक कमर पोच और 55 नग जिलेटिन रॉड शामिल हैं।
खुफिया इनपुट सही साबित हुआ, और सुरक्षाबलों की मुस्तैदी ने नक्सलियों के खतरनाक इरादों पर पानी फेर दिया। यह हथियार और विस्फोटक सामग्री सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए छिपाकर रखी गई थी। अभियान के दौरान सभी जवान सुरक्षित रहे और सर्च ऑपरेशन पूरा करने के बाद सुरक्षित अपने कैम्प वापस लौट आए।
नक्सल उन्मूलन अभियान को मिली नई ऊर्जा
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नक्सल उन्मूलन अभियान को लगातार तेज किया जा रहा है। इस अभियान के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में माओवादी आत्मसमर्पण, मुठभेड़, और अब उनके हथियारों के जखीरे की बरामदगी सुरक्षाबलों के लिए सकारात्मक संकेत दे रही है।
छत्तीसगढ़ में "नियाद नेल्लनार योजना" के अंतर्गत सुरक्षाबलों ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। माओवादियों का आत्मसमर्पण बढ़ा है, जिससे संगठन कमजोर हो रहा है। नक्सली मुठभेड़ों में पुलिस को सफलता मिल रही है। अब उनके छुपाए हथियार और विस्फोटक भी सुरक्षाबलों के हाथ लग रहे हैं। यह सारी घटनाएं सुरक्षा बलों के मनोबल को और ऊंचा कर रही हैं और नक्सल उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे अभियानों को नया जोश दे रही हैं।

