होली पर्व पर शांति व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क, जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न, प्रेम भाईचारे और सुरक्षा के साथ मनाएं होली

0

 


बीजापुर (11 मार्च 2025) - आगामी होली पर्व को मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन ने शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की। यह बैठक जिला कार्यालय के इन्द्रावती सभाकक्ष में संपन्न हुई, जिसमें एडिशनल एसपी श्री चन्द्रकांत गवर्ना एवं एसडीएम श्री जागेश्वर कौशल ने उपस्थित होकर निर्देश एवं सुझाव साझा किए। बैठक में नव निर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती गीता सोम पुजारी भी मौजूद रहीं।


त्यौहार प्रेम, सौहार्द्र एवं शांति से मनाने की अपील



बैठक में अधिकारियों ने नागरिकों, व्यापारीगण, मीडिया प्रतिनिधियों, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों एवं शांति समिति के सदस्यों से संवाद करते हुए होली पर्व को प्रेम, भाईचारे एवं सौहार्द्र के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने त्यौहार के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए सतर्कता एवं संयम बनाए रखने पर विशेष जोर दिया।


बैठक में विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों ने अपने विचार एवं सुझाव साझा किए, जिन पर प्रशासन ने गंभीरता से विचार कर आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।


होलिका दहन स्थलों पर विशेष व्यवस्था


शहर में पारंपरिक रूप से आयोजित होने वाले होलिका दहन कार्यक्रमों को सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। एसडीएम श्री जागेश्वर कौशल ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि -

🔴 होलिका दहन स्थलों का चयन ऐसी जगह किया जाए, जहां अधिक भीड़भाड़ न हो।

🔴 सभी प्रमुख होलिका दहन स्थलों पर पर्याप्त लाइटिंग एवं फायर ब्रिगेड की विशेष व्यवस्था की जाए।

🔴 चिकटराज गुड़ी में आयोजित होने वाले होली दहन स्थल पर समुचित रौशनी एवं सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाएं।


आपसी सौहार्द्र बनाए रखने की अपील


प्रशासन ने त्यौहार को सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने एवं सभी धर्मों व समुदायों की भावनाओं का सम्मान करने की अपील की। बैठक में विशेष रूप से यह कहा गया कि -

⭕ होली के दिन किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

⭕ असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी, जिससे कोई अप्रिय घटना न हो।

⭕ मद्यपान कर हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि होली के दौरान जिले में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा और सतर्कता बरती जाएगी।


इस बैठक के माध्यम से प्रशासन ने नागरिकों को शांति, सौहार्द्र एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी को समझने एवं उसका पालन करने की अपील की। साथ ही, बैठक में आए सुझावों के अनुरूप त्यौहार की सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के निर्देश दिए गए।



Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates