भोपालपटनम से दंतेवाड़ा तक गूंजेगा भक्ति का जयघोष
भोपालपटनम – धर्म और आस्था के पावन संगम में एक और ऐतिहासिक आयोजन होने जा रहा है। मां भद्रकाली मंदिर समिति, भोपालपटनम द्वारा 11 मार्च 2025 को फागुन मंडई, दंतेवाड़ा के पावन अवसर पर मां भद्रकाली का भव्य छत्र यात्रा निकाला गया। यह आयोजन भक्तों के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा, भक्ति, श्रद्धा और सांस्कृतिक परंपरा को जीवंत रखने का एक अनोखा अवसर होगा।
हजारों श्रद्धालुओं की आस्था से सराबोर यह यात्रा दंतेवाड़ा स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर तक पहुंचेगी, जहां भक्तजन मां के दर्शन एवं पूजन कर पुण्य लाभ प्राप्त करेंगे।
मां भद्रकाली छत्र यात्रा का शुभारंभ
यात्रा की शुरुआत मां भद्रकाली मंदिर से विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुई। मंदिर में विशेष अनुष्ठान और आरती के बाद, भव्य छत्र यात्रा की शोभायात्रा निकाली गई। भक्तगण ढोल-नगाड़ों, जयकारों और भक्ति गीतों के साथ यात्रा में शामिल हुए। इस शुभ अवसर पर पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल देखने को मिला।
यात्रा मार्ग में कई जगहों पर श्रद्धालुओं ने मां भद्रकाली के छत्र का भव्य स्वागत किया।
यात्रा का प्रमुख पड़ाव एवं भव्य स्वागत
छत्र यात्रा का पहला पड़ाव भोपालपटनम शिव मंदिर रहा, जहां विशेष पूजा-अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने मां का आशीर्वाद प्राप्त किया।
सुबह 10:00 बजे यात्रा बीजापुर पहुंचेगी, जहां भक्तगण मां भद्रकाली छत्र की आरती उतारते हुए श्रद्धालुओं द्वारा यात्रा शुभकामनाएं दी जाएगी।
दोपहर 02:30 बजे यात्रा अपने गंतव्य मां दंतेश्वरी मंदिर, दंतेवाड़ा पहुंचेगी, जहां विशाल भक्त समुदाय मां के छत्र का स्वागत और विधिपूर्वक पूजन करेंगे।
फागुन मंडई में उमड़ा आस्था का सैलाब
फागुन मंडई के अवसर पर दंतेवाड़ा में आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। मां भद्रकाली के भक्तों ने बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ छत्र यात्रा में भाग लिया। श्रद्धालु मंदिर परिसर में उपस्थित हुए और भव्य आयोजन का साक्षी बने।
भक्तों से अनुरोध: भव्य आयोजन का हिस्सा बनें
मां भद्रकाली और मां दंतेश्वरी के भक्तों से विनम्र अनुरोध है कि वे इस भव्य आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें। छत्र यात्रा का दर्शन कर मां का आशीर्वाद प्राप्त करें और अपने जीवन को भक्तिमय ऊर्जा से भरें।
जय मां भद्रकाली! जय मां दंतेश्वरी!



