नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यों का प्रथम सम्मेलन सम्पन्न, पुष्पगुच्छ देकर किया स्वागत

0


बीजापुर - जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों का प्रथम सम्मिलन जिला पंचायत कार्यालय में उत्साह और गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) श्री हेमंत रमेश नंदनवार ने सभी जनप्रतिनिधियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।



सामूहिक प्रयास से होगा क्षेत्र का विकास – अध्यक्ष जानकी कोरसा


नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जानकी कोरसा ने सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देने और सामूहिक निर्णय के माध्यम से विकास की दिशा में कदम बढ़ाने की अपील की।


जिले की प्रमुख समस्याओं के समाधान पर जोर – सीईओ हेमंत रमेश नंदनवार


जिला पंचायत सीईओ श्री हेमंत रमेश नंदनवार ने उपस्थित सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र की समस्याओं से भली-भांति परिचित होते हैं। उन्होंने कहा कि जिले की अंदरूनी ग्राम पंचायतों में पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा और कुपोषण जैसी समस्याओं को प्रमुखता से चिन्हित कर उनके निराकरण की दिशा में कार्य करने की जरूरत है।


उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाले विकास कार्यों की निगरानी करें और प्रशासन को आवश्यक जानकारी दें, जिससे योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके।


सम्मिलन में सभी नवनिर्वाचित सदस्यों की रही उपस्थिति


इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जानकी कोरसा, उपाध्यक्ष श्री पेरे पुल्लैया, तथा अन्य सदस्य श्रीमती कविता कोरम, श्रीमती प्रीति आरकी, श्री लच्छुराम मोडियामी, श्रीमती सामंती कोरसा, श्री सतेश कुमार एंण्ड्रीक, श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, श्री माथियस कुजूर, श्री शंकरैया मड़वी उपस्थित रहे।


संयुक्त कलेक्टर और पंचायत उपसंचालक ने दी शुभकामनाएं


संयुक्त कलेक्टर श्री जागेश्वर कौशल ने भी सभी जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके कार्यकाल के सफल और प्रभावी होने की कामना की।


कार्यक्रम के अंत में उपसंचालक पंचायत श्री हिमांशु साहू ने सभी अतिथियों और उपस्थित जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।


इस प्रथम सम्मिलन में विकास योजनाओं की दिशा में ठोस पहल करने और सामूहिक सहयोग से क्षेत्र के उत्थान के लिए कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई गई।



Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates