महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की नई राह, 26 हजार परिवारों को स्व सहायता समूहों से मिला रोजगार

0


बीजापुर - राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिले में 2558 स्व सहायता समूहों का गठन किया गया है, जिससे 26,000 से अधिक परिवारों को जोड़ा गया है। कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में लखपति दीदी पहल के अंतर्गत बीजापुर उद्यमी विकास मेला का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ नव-निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जानकी कोरसा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।


10 से 12 मार्च तक चलेगा उद्यमी विकास मेला




इस तीन दिवसीय मेले में जिले के विभिन्न जनपद पंचायतों से महिलाओं के स्व-सहायता समूह हिस्सा लेंगे। उन्हें आजिविका संवर्धन हेतु विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। साथ ही, उन्हें बैंक ऋण की प्रक्रिया से अवगत कराकर उद्यमिता की ओर प्रेरित किया जाएगा।


शासन की योजनाओं से महिलाओं को मिलेगी नई राह


मेले का शुभारंभ करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जानकी कोरसा


कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा-


विभिन्न विभागों की भागीदारी से मिलेगा मार्गदर्शन


जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हेमंत रमेश नंदनवार ने बताया कि विभिन्न विभागों की योजनाओं को इस मेले में प्रस्तुत किया जा रहा है। 


भोपालपटनम की महिलाओं ने पहले दिन लिया भाग


मेले के पहले दिन भोपालपटनम क्षेत्र से आई महिलाओं ने भाग लिया। कृषि विभाग, पशुपालन विकास विभाग, परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज, उद्यानिकी विभाग और मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों ने समूह की महिलाओं को योजनाओं की जानकारी दी।


इस नवाचार से महिलाओं में आर्थिक स्वावलंबन की नई ऊर्जा का संचार हुआ है। जिला प्रशासन के इस प्रयास से महिलाएं नए व्यवसाय और उद्यमिता के प्रति प्रेरित हो रही हैं। इस मेले के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का मार्ग प्रशस्त हो रहा है, जिससे वे अपने परिवारों की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर समाज में नई पहचान बना सकेंगी।


 

Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates