बीजापुर - भोपालपटनम जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बामनपुर में आज नव निर्वाचित सरपंच चलपत राव उददे एवं पंचों का शपथ ग्रहण समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। समारोह में ग्राम के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पंचायत सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन
ग्राम पंचायत भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व सरपंच सरिता मिच्चा, सम्मैया मिच्चा, कचलम गौरैया, ग्राम पंचायत सचिव सहित अन्य पंचायत अधिकारी शामिल हुए। समारोह के दौरान नव निर्वाचित सरपंच एवं पंचों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
नव निर्वाचित प्रतिनिधियों का जोरदार स्वागत
शपथ ग्रहण के पश्चात गांववासियों ने नव निर्वाचित सरपंच एवं पंचों का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान ग्रामवासियों ने अपने जनप्रतिनिधियों से गांव के विकास कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने की अपेक्षा जताई।
ग्राम विकास को लेकर संकल्प
शपथ ग्रहण समारोह में सरपंच चलपत राव उददे ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वे ग्राम विकास को प्राथमिकता देंगे और गांव की समस्याओं को सुलझाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, साफ-सफाई और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने का संकल्प लिया।
गांव के नागरिकों ने भी पंचायत से आशा व्यक्त की कि वे ग्रामीण विकास के लिए समर्पित रहेंगे और सबको साथ लेकर आगे बढ़ेंगे। समारोह के समापन पर उपस्थित अतिथियों का सम्मान किया गया और सामूहिक भोज का आयोजन भी हुआ।

