फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर लूट, 37 लाख 38 हजार की संपत्ति बरामद, मास्टरमाइंड निकला गांव का ही युवक

0

 


कोण्डागांव - पुलिस ने फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से 37 लाख 38 हजार रुपये की नकदी, वाहन और अन्य सामान बरामद किए गए हैं। इस संगठित अपराध को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड की पहचान गांव के ही एक व्यक्ति के रूप में हुई, जो पहले भी कई लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठग चुका है।


घटना की सोची-समझी साजिश


प्रार्थिया श्रीमती तुलेश्वरी मानिकपुरी (32) निवासी बम्हनी, थाना कोण्डागांव ने 23 मार्च को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 19 मार्च को दोपहर करीब 2:30 बजे चार लोग एक इनोवा कार (CG 10 BM 3041) में सवार होकर उसके दुकान पर आए। उन लोगों ने उसके पति अजय मानिकपुरी को बंधक बनाकर घर और दुकान में घुसकर जबरदस्ती 5 लाख रुपये नकद, गल्ले में रखी अन्य रकम, घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर और वहां मौजूद एक व्यक्ति का मोबाइल फोन लूट लिया। इस रिपोर्ट पर कोण्डागांव पुलिस ने अपराध क्रमांक 118/2025 के तहत धारा 309 (4), 127 (2), 332 (ग) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर तत्काल जांच शुरू की।


तेजी से कार्रवाई में जुटी पुलिस, रायपुर से मिला सुराग



घटना की गंभीरता को देखते हुए कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक श्री वाय अक्षय कुमार (IPS) के निर्देशानुसार तत्काल एक विशेष टीम गठित की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री रूपेश कुमार एवं साइबर सेल प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक श्री सतीश भार्गव के नेतृत्व में जांच शुरू की गई।


जांच में लूट में प्रयुक्त इनोवा कार की लोकेशन रायपुर में पाई गई, जिसके बाद टीम ने रायपुर पहुंचकर वाहन के चालक एवं मालिक को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने लेखराम सिन्हा का नाम बताया, जिसने रुपये के लालच में अपने साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था।


गिरोह का खुलासा, गांव के युवक ने दी थी लूट की सूचना


गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि लेखराम सिन्हा के कहने पर इस योजना को अंजाम दिया गया। लेखराम ने यह भी खुलासा किया कि उसे इस लूट की योजना ग्राम बम्हनी के साजेन्द्र बघेल ने दी थी, जिसने बताया था कि अजय मानिकपुरी के घर में बड़ी रकम रखी हुई है।


इसके बाद आरोपियों ने 15 मार्च को पहले भी लूट की कोशिश की थी, लेकिन अजय मानिकपुरी घर पर नहीं था। फिर 19 मार्च को जब साजेन्द्र बघेल को पता चला कि अजय मानिकपुरी रायपुर गया हुआ है, तब लेखराम सिन्हा, प्रियांक शर्मा और प्रभदीप सिंह के साथ मिलकर फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर लूट की साजिश को अंजाम दिया।


गिरफ्तार आरोपी और जब्त संपत्ति



पुलिस ने सभी पांच आरोपी सुरेन्द्र कुमार कुर्रे 29 वर्ष, मराकोना, थाना सरगांव, जिला मुंगेली (वर्तमान पता न्यू संतोषी नगर, रायपुर), लेखराम सिन्हा 39 वर्ष ग्राम बजनपुरी, थाना कोरर, जिला कांकेर (वर्तमान पता हिमालयन हाइट्स, रायपुर), प्रभदीप सिंह 30 वर्ष, (गाजीनगर, बिरगांव, थाना उरला, रायपुर), प्रियांक शर्मा 22 वर्ष (हिमालयन हाइट्स, थाना राजेंद्र नगर, रायपुर), साजेन्द्र बघेल 29 वर्ष (ग्राम बम्हनी, थाना कोण्डागांव) को गिरफ्तार कर लूट की रकम नकद राशि 4,38,000, एक इनोवा कार 20 लाख, एक XUV 300 कार 10 लाख, 9 मोबाइल फोन 3 लाख, कुल जब्त संपत्ति 37,38,000 बरामद किया।


इस सफल अभियान में थाना कोण्डागांव एवं साइबर सेल की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अभियान का नेतृत्व निरीक्षक सौरभ उपाध्याय, उप निरीक्षक नवल कोडोपी, सउनि राजकुमार कोमरा, दिनेश पटेल और साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक संजय वट्टी ने किया। इसके अलावा साइबर सेल के उप निरीक्षक दिनेश डहरिया, प्रआर अजय बघेल, राजेश मनहर, रीतुराज, बीजू यादव, मनोज मरकाम, चंदन यादव, कृष्णा नेताम, अजय देवांगन, रमेश बर्मन, परमेश्वर साहू, संतोष कोड़ोपी, अनिल शौर्य एवं अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा।


पुलिस अधीक्षक श्री वाय अक्षय कुमार (IPS) ने कहा कि आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है और भविष्य में भी ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


अपराधी नए-नए तरीकों से लूट को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से अपराधियों की साजिश नाकाम हो गई।



Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates