बीजापुर - राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता जिले के चारों विकासखंडों – भैरमगढ़, उसूर, बीजापुर और भोपालपटनम के ब्लॉक मुख्यालयों में सफलता पूर्वक संपन्न हुई।
इस आयोजन में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एल एल धनेलिया, जिला मिशन समन्वयक श्री कमलदास झाड़ी एवं सहायक परियोजना समन्वयक श्री वेंकट रमन के नेतृत्व में संकुल स्तर से चयनित एलिमेंट्री एवं सेकेंडरी स्तर के तीन-तीन प्रतिभागियों को आमंत्रित किया गया।
24 प्रतिभागियों का जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन
विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रत्येक विकासखंड से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कुल 24 प्रतिभागियों का चयन किया गया, जो आगे जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
एलिमेंट्री स्तर पर विजेता प्रतिभागी
विकासखंड भैरमगढ़
1️⃣ प्रथम स्थान - मुनमुन यादव
2️⃣ द्वितीय स्थान - सुजीता पैगर
3️⃣ तृतीय स्थान - लखन कुंजाम
विकासखंड उसूर
1️⃣ प्रथम स्थान - मंजू चिकुड़
2️⃣ द्वितीय स्थान - चौतन्य निषाद
3️⃣ तृतीय स्थान - श्रावणी
विकासखंड बीजापुर
1️⃣ प्रथम स्थान - सरस्वती लेकाम
2️⃣ द्वितीय स्थान - सुनीता गोटा
3️⃣ तृतीय स्थान - प्रियांशु काका
विकासखंड भोपालपटनम
1️⃣ प्रथम स्थान - सुजाता
2️⃣ द्वितीय स्थान - आर्यन पूनेम
3️⃣ तृतीय स्थान - रोहित करपम
सेकेंडरी स्तर पर विजेता प्रतिभागी
विकासखंड भैरमगढ़
1️⃣ प्रथम स्थान - श्रेया पटेल
2️⃣ द्वितीय स्थान - लता यादव
3️⃣ तृतीय स्थान - राजेश मंडावी
विकासखंड उसूर
1️⃣ प्रथम स्थान - इंदु काका
2️⃣ द्वितीय स्थान - फूलमती लेकाम
3️⃣ तृतीय स्थान - रोहित जव्वा
विकासखंड बीजापुर
1️⃣ प्रथम स्थान - सेवंती वारगेम
2️⃣ द्वितीय स्थान - रेणुका कोरसा
3️⃣ तृतीय स्थान - महेश्वरी सोन्ला
विकासखंड भोपालपटनम
1️⃣ प्रथम स्थान - श्रेया कुम्मर
2️⃣ द्वितीय स्थान - कृतिका वासम
3️⃣ तृतीय स्थान - दिव्या टिंगे
विजेता प्रतिभागियों को किया जाएगा सम्मानित
जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में आईटी विशेषज्ञ श्री अजय, लिटरेसी समन्वयक श्री ललित निषाद, न्यूमेरेसी समन्वयक श्री घनश्याम साहू, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। प्रतियोगिता के अंत में फोटो सेशन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
यह आयोजन न केवल छात्रों की बौद्धिक क्षमताओं को निखारने में सहायक सिद्ध हुआ बल्कि उन्हें जिला एवं राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी प्रदान करेगा।

