चेरपल्ली में सीआरपीएफ 22वीं बटालियन का सिविक एक्शन कैंप, जरूरतमंदों को बांटी गई आवश्यक सामग्री

0


ग्रामीणों को साइकिल, सोलर लैंप, स्कूल बैग सहित कई जरूरी सामान वितरित



बीजापुर - नक्सल प्रभावित इलाकों में शांति और विकास को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 22वीं बटालियन ने चेरपल्ली और कोगुपल्ली में सिविक एक्शन कैंप का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के दौरान आसपास के ग्रामीणों को आवश्यक दैनिक उपयोग की सामग्री वितरित की गई।



कार्यक्रम में चेरपल्ली, दम्पाया, रुद्रारम, गोरला, सण्ड्रापल्ली, दुधेडा, मिनूर समेत कई गांवों के निवासियों को सहायता सामग्री दी गई। वितरित सामान में पुरुषों, महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए स्कूल ड्रेस, बैग, साड़ी, चप्पल, लूंगी, कंबल, घरेलू बर्तन, कृषि उपकरण, सोलर लैंप, पानी की टंकी और टीवी जैसे सामान शामिल थे। बच्चों को खेल सामग्री और स्टेशनरी मिलने से उनके चेहरे पर उत्साह साफ झलक रहा था।


मेडिकल कैंप में ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण


सिविक एक्शन कैंप के हिस्से के रूप में एक मेडिकल कैंप भी लगाया गया। सीआरपीएफ की 22वीं बटालियन के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक नारायण ने ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें आवश्यक दवाइयां भी उपलब्ध कराई। इस चिकित्सा सहायता से ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर ही स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिला।



कार्यक्रम में स्कूल बैग, खेल सामग्री और स्टेशनरी पाकर बच्चे बेहद उत्साहित नजर आए, वहीं बुजुर्गों और महिलाओं के चेहरे पर संतोष और खुशी झलक रही थी। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने इस पहल के लिए सीआरपीएफ और 22वीं बटालियन का आभार व्यक्त किया।


बटालियन के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन


इस कार्यक्रम का नेतृत्व बटालियन के कमांडेंट मोहित कपूर ने किया। उनके साथ द्वितीय कमान अधिकारी संजीव कुमार, पंकज कुमार, विकास कुमार, सहायक कमांडेंट, निरीक्षक जीडी डी. संतोष कुमार, मोदकपाल थाना प्रभारी आकाश कुमार और भोपालपटनम थाना प्रभारी जीवन कुमार जांगड़े सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।




Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates