2 लाख की इनामी महिला नक्सली सहित 4 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

0

 


सुकमा - छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले सुकमा में पुलिस और प्रशासन की लगातार कार्रवाई और सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर 2 लाख की इनामी महिला नक्सली सहित चार नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सली पहले सक्रिय रूप से संगठन में कार्यरत थे, लेकिन पुलिस के बढ़ते प्रभाव, सुरक्षा बलों की रणनीति और पुनर्वास योजनाओं से प्रेरित होकर उन्होंने मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया।


लगातार हो रही सफलताएँ: आत्मसमर्पण और बरामदगी


सुकमा पुलिस और सुरक्षा बलों के लिए मार्च का महीना नक्सल उन्मूलन की दृष्टि से महत्वपूर्ण साबित हो रहा है। 18 मार्च तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण, 19 मार्च पुलिस को नक्सलियों द्वारा छिपाया गया विस्फोटक जखीरा बरामद हुआ और आज 2 लाख की इनामी महिला नक्सली कलमू आयते उर्फ कुहराम सहित चार नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।


सरकार की नीतियों और सुरक्षा बलों के प्रयासों का असर


छत्तीसगढ़ शासन की "नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति", साथ ही सुकमा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे "नियद नेल्ला नार" योजना का प्रभाव अब साफ दिखाई देने लगा है। अंदरूनी इलाकों में सुरक्षा कैम्पों की स्थापना और पुलिस का बढ़ता दबदबा नक्सलियों के संगठन को कमजोर कर रहा है।


इस बार आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली अपने ही संगठन में हो रहे अन्याय, बाहरी नक्सलियों द्वारा भेदभाव और आदिवासी समुदाय के शोषण से तंग आ चुके थे। वे हिंसा छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटना चाहते थे, इसलिए उन्होंने आत्मसमर्पण का निर्णय लिया।


आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों की पहचान


1. कलमू आयते पति भीमा उर्फ कुहराम (इनामी ₹2 लाख) – उम्र 35 वर्ष, केएएमएस अध्यक्ष, दुलेड़ आरपीसी, निवासी ताड़मेटला गोंडेपारा, थाना चिंतागुफा।


2. नुप्पो रघु पिता नुप्पो चंद्रा – उम्र 27 वर्ष, मिलिशिया सदस्य, मोरपल्ली आरपीसी, निवासी मोरपल्ली इत्तापारा, थाना चिंतालनार।


3. मड़कम कोना पिता जोगा – उम्र 22 वर्ष, मिलिशिया सदस्य, मोरपल्ली आरपीसी, निवासी कंगालतोंग, थाना भेजी।


4. सोड़ी लच्छा पिता हुंगा – उम्र 27 वर्ष, मिलिशिया सदस्य, मोरपल्ली आरपीसी, निवासी मोरपल्ली इत्तापारा, थाना चिंतालनार।


नक्सलियों के आत्मसमर्पण में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और कोबरा बटालियन की अहम भूमिका रही। 223 वाहिनी CRPF इनामी महिला नक्सली कलमू आयते को समर्पण के लिए प्रोत्साहित किया। 151, 50, 218 वाहिनी CRPF, 204 वाहिनी कोबरा एवं RFT कोन्टा की टीम अन्य तीन नक्सलियों को मुख्यधारा में लौटने के लिए प्रेरित किया।


सभी चारों नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला सुकमा में निरीक्षक रोशन सिंह राजपूत (प्रभारी नक्सल सेल), निरीक्षक अरपर्ण गोगोई (50 वाहिनी CRPF) और निरीक्षक सुजीत कुमार (223 वाहिनी CRPF) के समक्ष बिना हथियार आत्मसमर्पण किया।



Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates