दंतेवाड़ा - जिले में चलाए जा रहे लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर 15 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पित माओवादियों में विभिन्न नक्सली संगठनों के सदस्य शामिल थे, जो माओवादी गतिविधियों में संलिप्त थे। ये सभी अपने-अपने क्षेत्रों में सड़क खुदाई, नक्सली बैनर-पोस्टर लगाने जैसी गतिविधियों में शामिल थे।
आत्मसमर्पित माओवादियों में 09 बेचापाल आरपीसी मिलिशिया, सीएनएम एवं डीएकेएमएस सदस्य, 01 पोटाली आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष, 02 पल्लेवाया आरपीसी मिलिशिया एवं डॉक्टर टीम सदस्य, तथा 03 हुर्रेपाल आरपीसी मिलिशिया एवं सीएनएम सदस्य के पद पर सक्रिय रहे हैं।
लोन वर्राटू अभियान का प्रभाव
जिला दंतेवाड़ा में बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री सुंदरराज पी. (भा.पु.से.), दंतेवाड़ा रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक श्री कमलोचन कश्यप (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय (भा.पु.से.) एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति का व्यापक प्रचार-प्रसार गांव-गांव तक किया जा रहा है।
इस नीति के अंतर्गत आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को मुख्यधारा में शामिल करने के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। अभियान के प्रभाव में अब तक 221 इनामी माओवादियों सहित कुल 927 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं।
नक्सली विचारधारा से मोहभंग
नक्सलियों के भीतर आंतरिक मतभेद, जंगलों में रहने की कठिनाइयां, पुलिस और सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले अत्याचारों से तंग आकर नक्सली संगठन के सदस्य आत्मसमर्पण कर रहे हैं। इस क्रम में, 29 मार्च 2025 को 15 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण कार्यक्रम डीआरजी कार्यालय, दंतेवाड़ा में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से 111वीं, 195वीं, 230वीं एवं 231वीं वाहिनी सीआरपीएफ के कमांडेंट एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। आत्मसमर्पित माओवादियों को छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति के तहत 25,000 रुपये की सहायता राशि, कौशल विकास प्रशिक्षण, कृषि भूमि एवं अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित आत्मसमर्पित माओवादियों
लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर 15 माओवादियों सिक्का उर्फ भीमा मंडावी (पोटाली पंचायत जनताना सरकार अध्यक्ष), आसमति ओयाम (सीएनएम सदस्य), मंगल ओयाम (भूमकाल मिलिशिया सदस्य), लक्ष्मण उर्फ कर्मा पुनेम (बेचापाल आरपीसी मिलिशिया सदस्य), राजेश ओयाम (बेचापाल आरपीसी मिलिशिया सदस्य), गजलू कुंजाम (डीएकेएमएस सदस्य), सनकू कड़ती (बेचापाल आरपीसी मिलिशिया सदस्य), दुनारू ओयाम (बेचापाल आरपीसी मिलिशिया सदस्य), रूपाराम वेंजाम (ग्राम निराम डीएकेएमएस सदस्य), घासी लेकाम उर्फ पिंटू (ग्राम निराम डॉक्टर टीम सदस्य), भीमा तेलाम (बेचापाल आरपीसी सीएनएम सदस्य), मनकू माड़वी (डीएकेएमएस सदस्य), बोटी पदाम (बेचापाल आरपीसी मिलिशिया सदस्य, सन्नू ओढ़ी (बेचापाल आरपीसी मिलिशिया सदस्य), मनकु ओयाम (मिलिशिया सदस्य), ने आत्मसमर्पण किया है।
लोन वर्राटू अभियान के तहत पुलिस एवं सीआरपीएफ नक्सली प्रभावित इलाकों में संपर्क एवं संवाद स्थापित कर अधिक से अधिक माओवादियों को आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित कर रही है। दंतेवाड़ा पुलिस एवं सुरक्षा बलों का यह प्रयास माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में शांति स्थापना की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


