बीजापुर - जिले के दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाओं से जोड़ने और उनकी गतिशीलता में सुधार लाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 10 मार्च से 21 मार्च 2025 के बीच जिले के विभिन्न ब्लॉकों में आयोजित किए जाएंगे।
शिविरों के माध्यम से दिव्यांग व्यक्तियों का चिन्हांकन, प्रमाणीकरण, चिकित्सकीय प्रमाण पत्र व UDID (Unique Disability ID) में पंजीयन किया जाएगा। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य परीक्षण, कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरणों के लिए मूल्यांकन और पेंशन संबंधी आधार सीडिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
शिविरों का स्थान एवं तिथियां
इस ब्लॉक स्तरीय शिविर के तहत निम्नलिखित स्थानों पर शिविरों का आयोजन होगा:
भोपालपटनम - जनपद पंचायत भोपालपटनम में 10 मार्च 2025 को प्रातः 9 बजे से अपराह्न 4 बजे तक।
उसूर - जनपद पंचायत उसूर (आवापल्ली) में 12 मार्च 2025।
भैरमगढ़ - जनपद पंचायत भैरमगढ़ में 19 मार्च 2025।
बीजापुर - जिला अस्पताल बीजापुर में 21 मार्च 2025।
शिविर आयोजन हेतु अधिकारियों की नियुक्ति
शिविर के सुचारू संचालन के लिए उप संचालक समाज कल्याण बीजापुर को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, प्रत्येक जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी दी गई है।
दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील
समाज कल्याण विभाग के उप संचालक ने जिले के सभी दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों से इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर निःशुल्क चिकित्सा सुविधाओं एवं सहायक उपकरणों का लाभ उठाने की अपील की है।
यह शिविर दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी जीवन गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे हैं। अतः पात्र हितग्राही इन शिविरों का लाभ अवश्य लें।

