छत्तीसगढ (बीजापुर) - पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस बीजापुर द्वारा 35वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत एक भव्य हेलमेट बाइक रैली और यातायात जागरूकता रथ निकाला गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना और यातायात नियमों के पालन को प्रोत्साहित करना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ
जिला मुख्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईपीएस मयंक गुर्जर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हेमंत कुमार नंदनवार, एडिशनल एसपी चंद्रकांत गवर्ना, एसडीएम जागेश्वर कौशल, डीएसपी विनीत साहू, डीएसपी (मुख्यालय) शरद जायसवाल, बस्तर फाइटर डीएसपी चंद्र देव सिन्हा, जिला परिवहन अधिकारी, सीआरपीएफ और सीएएफ के अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में यातायात जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
सड़क सुरक्षा पर जागरूकता
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक गुर्जर ने सड़क सुरक्षा माह (1 जनवरी से 31 जनवरी 2025) के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि “ सड़क सुरक्षा - जीवन रक्षा ” इस साल का प्रमुख थीम है। उन्होंने यातायात नियमों का पालन न करने से होने वाली दुर्घटनाओं और उनके परिणामों पर चर्चा की। उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का उपयोग करने और गति नियंत्रण के महत्व पर जोर दिया। साथ ही, नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।
प्रस्तावित गतिविधियां
यातायात नोडल अधिकारी विनीत साहू ने सड़क सुरक्षा माह के दौरान आयोजित होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी-
- जुंबा डांस - भैरमगढ़, भोपालपटनम और आवापल्ली में “स्वच्छ शरीर, स्वच्छ मन” के तहत यातायात नियमों पर जागरूकता।
- खेल आयोजन - महिला टीम क्रिकेट प्रतियोगिता के माध्यम से खेल प्रेमियों को जागरूक करना।
- वाहन दस्तावेज जांच - ऑटो, स्कूल बस, टैक्सी, पिकअप और यात्री बसों के दस्तावेज जांच व प्रशिक्षण।
- नुक्कड़ नाटक और पंपलेट वितरण - साप्ताहिक बाजारों में यातायात नियमों की जानकारी।
- सेमिनार और कार्यशालाएं - स्कूल-कॉलेजों में शिक्षकों और छात्रों के साथ यातायात नियमों पर चर्चा।
- प्रेरणात्मक पहल - हेलमेट व सीट बेल्ट न पहनने वालों को चॉकलेट और गुलाब फूल देकर चेतावनी।
कार्यक्रम के समापन पर लर्निंग लाइसेंस वितरण किया जाएगा। सड़क दुर्घटनाओं में मदद करने वाले व्यक्तियों को "केशरी अवार्ड" और "हीरोज ऑफ बीजापुर" के रूप में सम्मानित किया जाएगा।
यातायात प्रभारी केशव सिंह ठाकुर ने बताया कि यह अभियान जनमानस को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


