बीजापुर – कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) श्री हेमंत रमेश नंदनवार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में आवास निर्माण को सुचारू और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए "मोर आवास मोर अधिकार" मार्गदर्शिका का वितरण किया गया।
पंचायतवार समीक्षा और मार्गदर्शिका का वितरण
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पंचायतवार प्रगति की समीक्षा की गई। इसके उपरांत राज्य शासन द्वारा जारी "मोर आवास मोर अधिकार" मार्गदर्शिका उपस्थित तकनीकी सहायकों और ग्राम पंचायत सचिवों को सौंपी गई। इस मार्गदर्शिका में आवास निर्माण के तकनीकी पहलुओं को सरल और व्यावहारिक रूप में प्रस्तुत किया गया है, ताकि निर्माण कार्य बेहतर तरीके से संपन्न हो सके।
निर्देश और प्राथमिकताएं
जिला पंचायत सीईओ श्री नंदनवार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विगत वित्तीय वर्ष के सभी शेष अपूर्ण आवासों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण करते हुए मार्गदर्शिका का अध्ययन कर उसमें दिए गए तकनीकी सुझावों का पालन सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि लाभार्थियों को टिकाऊ और सुरक्षित आवास मिल सके।
गुणवत्ता पर जोर
श्री नंदनवार ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण विकास की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका उद्देश्य हर जरूरतमंद को पक्का आवास उपलब्ध कराना है। इसके तहत न केवल निर्माण कार्य की गति बढ़ानी होगी, बल्कि गुणवत्ता पर भी पूरा ध्यान देना होगा।
तकनीकी सहायकों और सचिवों की भूमिका
बैठक में उपस्थित तकनीकी सहायकों और ग्राम पंचायत सचिवों को मार्गदर्शिका के उपयोग और निर्माण प्रक्रिया में सख्ती से इसके अनुपालन का निर्देश देते हुए नियमित रूप से प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया।


