सुरक्षा बलों ने चिहका-उसपरी मार्ग पर 10 किलो का IED किया नष्ट

0



बीजापुर - सुरक्षा बलों ने माओवादियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम किया है। थाना भैरमगढ़ क्षेत्रांतर्गत चिहका–उसपरी मार्ग पर भैरमगढ़ थाना व बीडीएस टीम नियमित गश्त व सर्चिंग पर निकली थी, तभी सड़क किनारे इलेक्ट्रिक तार दिखाई देने पर जवान सतर्क हुए। तुरंत इलाके की घेराबंदी कर सघन सर्चिंग किया गया।

सर्चिंग के दौरान स्टील के टिफिन में छुपा लगभग 10 किलो का कमांड IED बरामद हुआ, जिसे माओवादियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के इरादे से लगाया था। बीडीएस टीम ने पूरे विस्फोटक को सावधानीपूर्वक एवं सुरक्षित तरीके से नष्ट किया। समय रहते की गई इस कार्रवाई से एक बड़ी दुर्घटना टल गई और मार्ग पर आवागमन को सुरक्षित किया गया है।


Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates