लाल पानी के कहर का विरोध, 45 गांवों की पदयात्रा, NMDC के खिलाफ आदिवासियों की हुंकार

0


बीजापुर - खनन कंपनियों की लापरवाही एक बड़े सामाजिक और पर्यावरणीय संकट का कारण बन चुकी है। NMDC की बैलाडीला खदानों से निकलने वाला जहरीला अपशिष्ट अब आदिवासी अंचलों के लिए विनाशकारी साबित हो रहा है। इस लाल पानी खेतों, नदियों, ग्रामीणों के जीवन, पशुओं और बच्चों की सेहत तक को खतरे में डाल दिया है।

इसी गंभीर संकट के खिलाफ अब बीजापुर के ग्रामीण खुलकर आवाज बुलंद कर रहे हैं। विधायक विक्रम मंडावी के नेतृत्व में हिरोली गांव से शुरू हुई पदयात्रा सैकड़ों ग्रामीणों, किसानों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बीजापुर जिला मुख्यालय की ओर बढ़ रही है। जिला मुख्यालय पहुंचने पर एक विशाल आमसभा आयोजित होगी, जहां से राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

इस पदयात्रा में प्रभावित 45 गांवों के ग्रामीण शामिल हैं। वे लाल पानी से खेती बर्बाद होने, पशुओं की मौत, बच्चों की बीमारियों और साफ पेयजल के अभाव को लेकर नाराजगी जता रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लाल पानी की वजह से उनकी जिंदगी जहरीली हो गई है, लेकिन NMDC प्रबंधन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा।

विधायक विक्रम मंडावी ने पदयात्रा के दौरान कहा कि NMDC की खदानों से निकलने वाला यह लाल पानी 45 गांवों की जिंदगी तबाह कर रहा है। खेत बंजर हो रहे हैं, पशु मर रहे हैं, और लोग त्वचा रोग, पेट की बीमारियों और किडनी की समस्याओं से जूझ रहे हैं। प्रभावित क्षेत्र में न तो पीने का साफ पानी है और न ही इलाज की सुविधा। यह केवल पर्यावरण संकट नहीं, बल्कि आदिवासी जीवन का अस्तित्व संकट है।

उन्होंने सरकार और NMDC प्रबंधन से तत्काल सर्वे, मुआवजा, अस्पताल, स्कूल और रोजगार की मांग की। मंडावी ने साफ कहा कि NMDC जैसे सार्वजनिक उपक्रम को सिर्फ लाभ कमाने की नहीं, बल्कि सामाजिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारी निभाने की भी जरूरत है।

ग्रामीणों के मुताबिक खेत और तालाब लाल हो गए, धान की फसल बर्बाद हो रही, मवेशियों की मौतें लगातार हो रही, बच्चों और महिलाओं की सेहत पर गंभीर असर पड़ रहा है मगर NMDC ने अपशिष्ट प्रबंधन में लापरवाही बरती, और उसका सीधा खामियाजा उन्हें भुगतनी पड़ रही है।

पदयात्रा में 45 गांवों के ग्रामीण, कांग्रेस और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बड़ी भागीदारी है। इसमें जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लालू राठौर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, प्रदेश महामंत्री एवं जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे, जनपद अध्यक्ष सोनू पोटाम, उपाध्यक्ष दिनेश पुजारी, जिला पंचायत सदस्य लच्छूराम मौर्य, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बेनहूर रावतिया, सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि और कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हैं।


Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates