बीजापुर - जिले के नेशनल पार्क एरिया के चिल्लामरका जंगल में सोमवार सुबह नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए आईईडी ब्लास्ट किया। इस विस्फोट में DRG का एक जवान शहीद हो गया, जबकि तीन अन्य जवान घायल हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, DRG की टीम 17 अगस्त को माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी। सर्चिंग के दौरान आज सुबह जवान जैसे ही चिल्लामरका इलाके से गुजर रहे थे, तभी नक्सलियों ने पहले से लगाए गए आईईडी में विस्फोट कर दिया।
विस्फोट में जवान दिनेश नाग की शहादत हुई है। वहीं तीन घायल जवानों को तत्काल सुरक्षित स्थान पर लाकर प्राथमिक उपचार दिया गया और उन्हें बेहतर इलाज के लिए इवैक्यूएट किया गया है। राहत की बात यह है कि तीनों घायल जवान अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर सघन सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया है। वरिष्ठ अधिकारी लगातार घटनास्थल से जुड़ी जानकारी ले रहे हैं।
नक्सल प्रभावित इलाकों में अक्सर आईईडी ब्लास्ट के जरिए सुरक्षाबलों को नुकसान पहुँचाने की कोशिश की जाती है। यह हमला भी नक्सलियों की उसी कायराना रणनीति का हिस्सा है।

