बीजापुर - जिले के भोपालपटनम ब्लॉक में 'घर-घर तिरंगा, हर घर तिरंगा' अभियान के अंतर्गत बस स्टैंड परिसर में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने परिसर की सफाई कर नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया।
पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री वेंकटेश्वर यालम ने बताया कि स्वच्छ वातावरण ही स्वस्थ समाज की पहचान है और आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर यह संदेश घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया है।
कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री वेंकटेश्वर यालम, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरिता कुड़ेम, मंडल महामंत्री श्री अरुण भगत, साई कृष्णा चेट्टी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष गोविन्द कुमरे, प्रवीण कावटी, अशोक, इशांत, छोटू, तरुण सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

