विश्व आदिवासी दिवस पर वनाधिकार पत्र पाकर सशक्त हुए 20 लाभार्थी, 390 पात्रों के लिए खुला अधिकारों का द्वार

0


बीजापुर - विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर 9 अगस्त को इंद्रावती सभाकक्ष में जिला स्तरीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम में आदिवासी समाज की परंपराओं, अधिकारों और विकास को केंद्र में रखते हुए कई महत्वपूर्ण पहलें की गईं।

मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जानकी कोरसा, जिला पंचायत सदस्य श्री मैथ्यूस कुजूर, सांसद प्रतिनिधि श्री जिलाराम राना तथा सहायक आयुक्त श्री देवेंद्र सिंह की उपस्थिति में चारों विकासखंडों से आए पात्र हितग्राहियों को वनाधिकार पत्र वितरित किए गए।

इस अवसर पर कुल 20 लाभार्थियों को वनाधिकार मान्यता पत्र सौंपे गए। अधिकारियों ने बताया कि अब तक 390 वनाधिकार पत्र तैयार हो चुके हैं और आगामी समय में सभी विकासखंडों में चरणबद्ध तरीके से वितरण किया जाएगा।

कार्यक्रम में आदिवासी समाज के गणमान्यजन, चारों विकासखंडों के अधिकारी-कर्मचारी और लाभार्थी परिवार बड़ी संख्या में मौजूद रहे। वक्ताओं ने कहा कि वनाधिकार पत्र न केवल भूमि पर अधिकार देता है, बल्कि आदिवासी समुदाय को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने का भी माध्यम है।


Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates