बीजापुर पुलिस की सख्ती, एक दिन में 30 चालान, 14 हजार का जुर्माना वसूला
बीजापुर - जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर जन-जागरूकता बढ़ाने और यातायात नियमों के उल्लंघन पर लगाम लगाने के उद्देश्य से बीजापुर पुलिस ने गुरुवार को जिला मुख्यालय में विशेष जांच अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान नियमों की अनदेखी करने वाले 30 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कुल 14,000 का जुर्माना वसूला गया।
हेलमेट, सीट बेल्ट और मोबाइल फोन का दुरुपयोग
बीजापुर पुलिस का यह अभियान सड़क हादसों को रोकने और नागरिकों को यातायात के प्रति सजग करने के मकसद से चलाया जा रहा है। गुरुवार को हुए विशेष चेकिंग अभियान में कई तरह के उल्लंघन सामने आए। इनमें प्रमुख रूप से बिना हेलमेट वाहन चलाना, चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का उपयोग न करना, बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाना, मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए वाहन चलाना, अवैध हूटर और एलईडी लाइट लगाना, काले शीशों का प्रयोग, ओवरलोडिंग और मालवाहक वाहनों में सवारी ढोना शामिल है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चला अभियान
इस अभियान का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में किया गया, जबकि अभियान का संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रकांत गवर्ना, यातायात नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार साहू, एवं यातायात प्रभारी उप निरीक्षक श्री केशव ठाकुर के निर्देशन में संपन्न हुआ।
“सड़क पर की गई छोटी सी लापरवाही किसी की जान ले सकती है। हेलमेट और सीट बेल्ट कोई औपचारिकता नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा के लिए जरूरी साधन हैं। यातायात नियमों का पालन हर नागरिक की जिम्मेदारी है और यदि हम सभी इसका ईमानदारी से पालन करें तो अनमोल जानें बचाई जा सकती हैं।” - श्री विनीत कुमार साहू (उप पुलिस अधीक्षक)
नागरिकों से अपील - नियमों का पालन करें, जान बचाएं
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें। खासकर दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनना अनिवार्य किया गया है, वहीं चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करना जरूरी है। इसके अलावा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने, नशे में वाहन न चलाने, और नाबालिगों को वाहन न सौंपने की हिदायत भी दी गई है।
बीजापुर पुलिस का यह अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा। पुलिस प्रशासन का स्पष्ट कहना है कि यातायात नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।



