युक्तियुक्तकरण व अन्य मांगों को लेकर शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

0


बीजापुर - सुशासन तिहार के अंतर्गत बीजापुर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, प्रभारी मंत्री श्री केदार कश्यप एवं पूर्व मंत्री श्री महेश गागड़ा का शिक्षक संघर्ष मोर्चा, जिला बीजापुर द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर मोर्चा प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया व अन्य लंबित मांगों के संबंध में एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा।

युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया में शिक्षकों की संख्या सुनिश्चित की जाए

शिक्षकों ने मांग की कि 2008 के मौजूदा सेटअप को बरकरार रखते हुए प्राथमिक शालाओं में एक प्रधान पाठक व दो सहायक शिक्षक, तथा माध्यमिक शालाओं में एक प्रधान पाठक और चार विषयवार शिक्षक की अनिवार्य नियुक्ति सुनिश्चित की जाए। इससे शिक्षा की गुणवत्ता पर विपरीत प्रभाव नहीं पड़ेगा।

लंबित पदोन्नतियों को शीघ्र किया जाए

ज्ञापन में यह उल्लेख किया गया कि बस्तर संभाग सहित विभिन्न जिलों में प्रधान पाठक (प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाएं) और शिक्षकों की पदोन्नति विगत दो वर्षों से लंबित है। शिक्षकों ने आग्रह किया कि युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया से पहले सभी रिक्त पदों पर पदोन्नति की कार्रवाई की जाए, जिससे किसी भी शिक्षक के साथ अन्याय न हो।

लंबित महंगाई भत्ते का भुगतान

शिक्षकों ने केंद्र सरकार के अनुरूप महंगाई भत्ते में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 2 प्रतिशत की देरी को रेखांकित करते हुए मांग की कि यह बकाया राशि शीघ्र देय तिथि से जारी की जाए।

युक्तियुक्तकरण से उत्पन्न समस्याओं की जानकारी दी गई

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से भेंट कर उन्हें इस प्रक्रिया से उत्पन्न वेतन विसंगतियों, पद समाप्ति की आशंका एवं शिक्षकों के भविष्य पर पड़ने वाले संभावित प्रभावों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि यदि युक्तियुक्तकरण 2008 के मानकों पर आधारित नहीं रहा, तो अनेक शिक्षक प्रभावित होंगे और पहले से ही शिक्षकों की भारी कमी से जूझ रहे स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था और अधिक चरमरा सकती है।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने शिक्षकों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए भरोसा दिलाया कि अधिकारियों से चर्चा कर जल्द ही इस विषय पर उपयुक्त और शिक्षकों के हित में निर्णय लिया जाएगा।

मोर्चा प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से राजेश मिश्रा, कैलाश रामटेके, अलीम रिज़वी, मधु सूदन राव मोरला, विजय चापड़ी, वसीम खान, तेलम लक्ष्मैया एवं अन्य शिक्षक साथी ज्ञापन सौंपते समय उपस्थित रहे।

 



Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates