जूनियर सॉफ्टबॉल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बीजापुर जिले के 8 होनहार खिलाड़ियों का चयन

0


बीजापुर - चंडीगढ़ में 30 मई से 2 जून 2025 तक आयोजित होने वाली जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की टीम में बीजापुर जिले के 8 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन हुआ है। यह बड़ी उपलब्धि जिले के लिए गर्व का विषय है।

छत्तीसगढ़ टीम में शामिल बीजापुर के खिलाड़ी

इस प्रतियोगिता में बीजापुर जिले के आठ खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने जा रहे हैं। बालिका वर्ग में अनुराधा कोवासी, अस्मिता मरपल्ली, ज्योति ओयाम, रिंकी हेमला, लक्ष्मी बघेल और पूजा कोरसा को जगह मिली है। वहीं बालक वर्ग में लक्ष्य निषाद और राकेश कड़ती को चयनित किया गया है।

कलेक्टर ने दी हार्दिक बधाई

जिले के कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने चयनित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन होने पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने खिलाड़ियों से अपने खेल के दम पर प्रदेश का नाम रौशन करने और पदक जीत कर लौटने का आह्वान किया।

खेल प्रभारी ने दी शुभकामनाएं

बीजापुर की सॉफ्टबॉल अकादमी के खेल प्रभारी श्री नारायण प्रसाद गवेल ने भी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस चयन से जिले के खेल क्षेत्र को नई प्रेरणा मिली है और इस तरह के आयोजन खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को बढ़ावा देते हैं।

सभी जानकारी सॉफ्टबॉल के अंतरराष्ट्रीय कोच एवं जिले के श्रम निरीक्षक सोपान कर्णेवार द्वारा दी गई। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का चयन उनकी कड़ी मेहनत, लगन और टीम भावना का परिणाम है। उन्होंने आशा जताई कि ये खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ेंगे।


Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates