बीजापुर की बीडीएस टीम के लिए गर्व का क्षण
बीजापुर - जिला पुलिस के लिए यह गौरव और उत्साह का अवसर है, जब यहां तैनात बेल्जियम शेफर्ड नस्ल की खोजी श्वान "सोना" ने 68वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया।
10 फरवरी से 15 फरवरी तक रांची, झारखंड में आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देशभर के पुलिस बलों एवं केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के खोजी श्वानों के बीच Explosive Dog Events आयोजित किए गए। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए बीजापुर जिले के बीडीएस यूनिट में तैनात स्नाइपर डॉग 'सोना' ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर पूरे राज्य का मान बढ़ाया।
प्रतियोगिता के दौरान 'सोना' की उत्कृष्ट सूंघने की क्षमता, सजगता और अनुशासन का प्रदर्शन देखते हुए आयोजन समिति द्वारा इसे प्रशस्ति पत्र एवं रजत पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव ने डॉग हैंडलर आरक्षक/21 सोमन कुमार रिगरी को बधाई देते हुए उन्हें पुरस्कृत किया। एसपी ने कहा कि यह पुरस्कार केवल 'सोना' और उसके हैंडलर के लिए नहीं, बल्कि पूरे बीजापुर पुलिस बल के लिए गर्व की बात है।
स्नाइपर डॉग "सोना" विगत एक वर्ष से बीजापुर जिले में बीडीएस टीम के साथ तैनात है और अब तक कई बार आईईडी जैसे जानलेवा विस्फोटकों का पता लगाकर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुकी है।


