बीजापुर - कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के दिशा-निर्देश एवं अनुविभागीय अधिकारी उसूर के निर्देशानुसार 12 मार्च, बुधवार को उप स्वास्थ्य केंद्र पुसबाका के अंतर्गत आने वाले नियद नेल्लानार ग्राम चुटवाही में एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का संचालन खंड चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में किया गया, जिसका उद्देश्य ग्रामीणों को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना था।
शिविर में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं
इस शिविर का निरीक्षण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. बी. आर. पुजारी द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विशेष रूप से आयुष्मान कार्ड निर्माण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए, ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण इस योजना का लाभ उठा सकें।
शिविर में उपस्थित बीपीएम आरएचओ संदीप, मोहन, आरएचओ नम्रता कोर्राम, बीसी रीता, एमटी कमला कारम एवं ऑपरेटर धीरज सरकार एवं कृष्णा ताटी के सहयोग से कुल 51 आयुष्मान कार्ड बनाए गए।
शिविर में कुल 108 मरीजों का ओपीडी रजिस्ट्रेशन हुआ, जिसमें विभिन्न बीमारियों से ग्रसित मरीजों का इलाज किया गया। इनमें प्रमुख रूप से –
बुखार से पीड़ित मरीज - 12
सर्दी-खांसी के मरीज - 25
खुजली के मरीज - 5
गर्भवती महिलाओं की जांच - 4
मोतियाबिंद के मरीज - 2
एनसीडी स्क्रीनिंग (गैर-संचारी रोगों की जांच) - 60
टीकाकरण - 4
इसके अतिरिक्त, सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं जैसे दवाइयों का वितरण, परामर्श सेवाएं, रक्तचाप व मधुमेह जांच आदि भी उपलब्ध कराई गईं।
ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने का प्रयास
इस विशेष शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करना और आवश्यक स्वास्थ्य जांच व उपचार मुहैया कराना था। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस प्रकार के शिविरों का आयोजन आगे भी किया जाएगा, ताकि दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं सुलभ कराई जा सकें।


