नैमेड़ में 30 जोड़ों ने लिए सात फेरे, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने नवदंपतियों को दिया आशीर्वाद

0

 


बीजापुर - महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह समारोह का भव्य आयोजन नैमेड़ में सम्पन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर 30 जोड़े नव दंपति परिणय सूत्र में बंधे, जिनमें 16 जोड़ों ने आदिवासी रीति-रिवाज के अनुसार विवाह किया, जबकि 14 जोड़ों ने ईसाई धर्मानुसार विवाह संपन्न किया।


विवाह के दौरान मिला शासन का सहयोग



महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी श्रीमती कल्पना रथ ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रत्येक नवविवाहित जोड़े को सरकार द्वारा विवाह सामग्री दी जाती है, जिसमें कपड़े, गहने, श्रृंगार सामग्री और वरमाला शामिल हैं। साथ ही, वधु के बैंक खाते में 35,000 रुपये की धनराशि भी अंतरित की जाती है, जिससे नवविवाहितों को नए जीवन की शुरुआत में आर्थिक सहायता मिल सके।


जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने नवदंपतियों को दिया आशीर्वाद




इस शुभ अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को सुखद दांपत्य जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं और इस आयोजन को सामाजिक समरसता का प्रतीक बताया।


सामूहिक विवाह योजना से मिल रही राहत


मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना से गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक रूप से सहायता मिल रही है, जिससे विवाह के खर्च की चिंता कम होती है। इस योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह के माध्यम से समाज में सादगीपूर्ण विवाह को बढ़ावा भी मिल रहा है।


समारोह में उमड़ी भीड़, हर्षोल्लास का माहौल


सामूहिक विवाह समारोह में नवविवाहित जोड़ों के परिजन, रिश्तेदार एवं स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। पूरा माहौल संगीत, हंसी-खुशी और पारंपरिक रस्मों से सराबोर रहा। सभी ने वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया और उनके सुखी जीवन की कामना की।


मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना का यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और नवविवाहित जोड़ों के जीवन की नई शुरुआत को यादगार बना गया।



Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates