गंगालूर एरिया कमेटी के 24 लाख इनामी 9 बड़े नक्सली पुलिस के समक्ष सरेंडर कर हिंसा छोड़ मुख्यधारा में लौटे
बीजापुर - जिले में गंगालूर एरिया कमेटी के 17 सक्रिय माओवादियों ने माओवादी विचारधारा को त्यागते हुए पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वालों में 9 इनामी माओवादी शामिल हैं, जिन पर कुल 24 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों की सूची और पद
पुलिस के सामने सरेंडर करने वाले माओवादियों में वरिष्ठ नेतृत्व और विभिन्न पदों पर सक्रिय कैडर शामिल हैं :-
1. दिनेश मोडियम ऊर्फ बदरू मोड़ियम पिता चिन्ना मोड़ियम उम्र 36 वर्ष निवासी पेद्दाकोरमा नयापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- डीव्हीसीएम, ईनाम 08.00 लाख, वर्ष 2004 से सक्रिय
2. ज्योति ताती ऊर्फ कला मोड़ियम पति दिनेश मोड़ियम उम्र 32 वर्ष निवासी पेद्दाकोरमा नयापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- एसीएम, ईनाम 05.00 लाख, वर्ष 2007 से सक्रिय
3. दुला कारम पिता आयतू कारम पिता आयतू कारम उम्र 32 वर्ष निवासी एड़समेटा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम – एसीएम/गगांलूर एलओएस कमांडर, ईनाम 05.00 लाख वर्ष 2020 से सक्रिय
4. भीमा कारम पिता कोया कारम उम्र 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी एड़समेटा, कारमामीडपारा थाना गंगालूर, पदनाम एड़समेटा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून ए सेक्शन कमांडर, ईनाम 01.00 लाख , वर्ष 2008 से सक्रिय
5. शंकर लेकाम पिता मंगू लेकाम उम्र 34 वर्ष जाति मुरिया साकिन पेददापाल पायकापारा थाना गंगालूर एडसमेटा आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्षए ईनाम 01.00 लाखए वर्ष 2007 से सक्रिय
6. सोमा कारम पिता मासा कारम उम्र 41 वर्ष जाति मुरिया निवासी एड़समेटा बीचपारा थाना गंगालूर, पदनाम एड़समेटा आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष, ईनाम 01.00 लाख, वर्ष 1997 से सक्रिय
7. मंगू कड़ती पिता सन्नू कड़ती उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी एड़समेटा पेरमापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- एडसमेटा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर, ईनाम 01.00 लाख, वर्ष 2005 से सक्रिय
8. मोती कारम पिता लच्छू कारम उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी एड़समेटा बीचपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम – एड़समेटा आरपीसी केएएमएस अध्यक्ष, ईनाम 01.00 लाख, वर्ष 2008 से सक्रिय
9. अरविंद हेमला ऊर्फ आयतू हेमला पिता बुधराम हेमला उम्र 22 वर्ष जाति मुरिया निवासी सावनार गुण्डापारा थाना गंगालूर, पदनाम- दक्षिण सब जोनल ब्यूरो, पार्टी सदस्य, ईनाम 01.00 लाख रूपये, वर्ष 2017 से सक्रिय
10. आयतू कारम ऊर्फ ताकीड पिता कोंदा कारम उम्र 45 वर्ष जाति मुरिया निवासी एड़िसमेटा गायतापारा थाना गंगालूर, पदनाम- एड़समेटा आरपीसी जनताना सरकार सदस्य, वर्ष 1995 से सक्रिय
11. सुक्कू पूनेम पिता आयतू पूनेम उम्र 29 वर्ष जाति मुरिया निवासी एड़समेटा कडियापारा थाना गंगालूर, एड़समेटा आरपीसी जनताना सरकार सदस्य, वर्ष 2009 से सक्रिय
12. हिड़मा सोढ़ी ऊर्फ देवा पिता बिक्कर सोढ़ी उम्र 26 वर्ष जाति मुरिया निवासी एड़समेटा कामामीडीपारा थाना गंगालूर , पदनाम एड़समेटा आरपीसी जनताना सरकार सदस्य, वर्ष 2006 से सक्रिय
13. सोमा कारम ऊर्फ लिंगा पिता बुदरू कारम उम्र 44 वर्ष जाति मुरिया निवासी एड़समेटा पोर्रपारा थाना गंगालूर, पदनाम एड़समेटा आरपीसी जनताना सरकार सदस्य, वर्ष 1997 से सक्रिय
14. अर्जुन मड़कम पिता कोसा मड़कम उम्र 20 वर्ष जाति मुरिया निवासी एड़समेटा कारूमपारा थाना गंगालूर, एड़समेटा आरपीसी जीपीसी सदस्य, वर्ष 2008 से सक्रिय
15. सोमारू ताती पिता टोकड़ा ताती उम्र 45 वर्ष जाति मुरिया निवासी पालनार मातापारा थाना गंगालूर, पदनाम पालनार आरपीसी जनताना सरकार उपाध्यक्ष, वर्ष 2003 से सक्रिय
16. हुंगा कारम ऊर्फ लच्छु कारम पिता सन्नु कारम उम्र 36 वर्ष जाति मुरिया निवासी एड़समेटा थाना गंगालूर, पदनाम एड़समेटा जनताना सरकार उपाध्यक्ष, वर्ष 1997 से सक्रिय
17. सन्नू कारम ऊर्फ कांति कारम पिता लच्छु कारम उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी एड़समेटा पोरोपारा थाना गंगालूर, पदनाम एड़समेटा आरपीसी जनताना सरकार सदस्य, वर्ष 2003 से सक्रिय
माओवादियों के आत्मसमर्पण के पीछे कारण
सुरक्षा बलों का बढ़ता दबाव - बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों द्वारा नए कैंपों की स्थापना से माओवादियों पर दबाव बढ़ा।
नक्सल संगठन में बढ़ते आंतरिक मतभेद - संगठन के भीतर हो रहे मतभेद और शोषण से कई माओवादी असंतुष्ट थे।
विकास कार्यों का प्रभाव - सड़कों का निर्माण, परिवहन सुविधाओं का विस्तार, बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता ने माओवादियों को प्रभावित किया।
शासन की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति - छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास योजना और "नियद नेल्ला नार" योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार ने भी माओवादियों को आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित किया।
अब तक 2025 में माओवादियों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
65 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया।
137 माओवादी गिरफ्तार किए गए।
56 माओवादी मुठभेड़ में मारे गए।
आत्मसमर्पण करने वाले प्रमुख माओवादियों की सूची और आपराधिक रिकॉर्ड
1. दिनेश मोडियम उर्फ बदरू मोडियम (DVCM) - इनाम 8 लाख, 26 अपराध और 82 स्थायी वारंट लंबित
2. ज्योति ताती उर्फ कला मोडियम (ACM) - इनाम 5 लाख, 7 अपराध और 11 स्थायी वारंट लंबित
3. दुला कारम (ACM) - इनाम 5 लाख, 10 स्थायी वारंट लंबित
4. भीमा कारम (मिलिशिया प्लाटून कमांडर) - इनाम 1 लाख
5. शंकर लेकाम (जनताना सरकार अध्यक्ष) - इनाम 1 लाख
6. सोमा कारम (डीएकेएमएस अध्यक्ष) - इनाम 1 लाख
इन सभी माओवादियों को आत्मसमर्पण करने पर प्रोत्साहन स्वरूप 25-25 हजार रुपये नगद राशि प्रदान की गई।
पुलिस और प्रशासन का बयान
बीजापुर एसपी डॉ. जितेंद्र कुमार यादव ने कहा कि "सरकार की पुनर्वास नीति, सुरक्षा बलों की रणनीति और सामुदायिक पुलिसिंग के कारण आत्मसमर्पण की संख्या बढ़ रही है।"
आत्मसमर्पित माओवादी दिनेश मोडियम ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि "माओवादी संगठन बाहरी लोगों द्वारा चलाया जाता है। वे भोले-भाले आदिवासियों को हिंसक गतिविधियों में धकेलते हैं। अब हम समाज की मुख्यधारा में लौटकर शांति से जीवन व्यतीत करना चाहते हैं।"
आगे और आत्मसमर्पण की संभावना
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आने वाले समय में और भी माओवादी संगठन छोड़ सकते हैं। सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान, पुनर्वास नीति और विकास कार्यों से माओवादियों का मोहभंग हो रहा है।
माओवादियों के आत्मसमर्पण से नक्सली संगठन को बड़ा नुकसान हुआ है। अधिकारियों ने कहा कि "नक्सल मुक्त बस्तर" का सपना अब धीरे-धीरे साकार हो रहा है।


