दो दशकों बाद रोशन हुआ रेगड़गट्टा, नियद नेल्लानार योजना के तहत विद्युतीकरण, गांव में खुशी की लहर

0



बीजापुर - माओवाद के भय और आतंक से वर्षों तक अंधकार में रहे रेगड़गट्टा गांव में अब रोशनी फैल गई है। बीजापुर से मात्र 15 किलोमीटर दूर स्थित इस गांव का नियद नेल्लानार योजना के तहत शत-प्रतिशत विद्युतीकरण कर दिया गया है। यह इस योजना के तहत बिजली से रोशन होने वाला सातवां गांव बन गया है।


माओवाद के कारण वीरान हुआ था गांव, अब लौट रही रौनक


करीब दो दशक पहले माओवादी आतंक के चलते रेगड़गट्टा समेत कई गांव वीरान हो गए थे। बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव था, जिससे गांव में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ था। लेकिन अब छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं केंद्र सरकार के सहयोग से सुदूर अंचलों में सुरक्षा कैंप स्थापित कर बुनियादी सुविधाओं को बहाल किया जा रहा है।


बिजली आने से ग्रामीणों में उत्साह, खुशियों का माहौल


रेगड़गट्टा के निवासी कमलू कोरसा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि "अब रात के अंधेरे से मुक्ति मिल गई है। बिजली आने से जंगली जानवरों, सांप और बिच्छू के खतरे से राहत मिलेगी। साथ ही बच्चों को पढ़ाई-लिखाई करने में भी आसानी होगी।"


कमलू ने आगे बताया कि अब खेतों में सिंचाई के लिए बोर कराएंगे और दो फसल लेंगे। पहले बारिश पर निर्भर रहने के कारण फसल उत्पादन में कमी होती थी, लेकिन अब सिंचाई की सुविधा मिलने से पैदावार में वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 50 बोरी धान लैम्प्स के माध्यम से बेचा है और छत्तीसगढ़ सरकार की 3,100 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदी योजना का लाभ उठा रहे हैं।


अब विकास की राह पर रेगड़गट्टा


गांव के एक अन्य निवासी मुन्ना ताती ने बताया कि "रेगड़गट्टा के सभी घरों में बिजली कनेक्शन लग चुका है। बिजली विभाग ने तत्परता दिखाते हुए विद्युतीकरण का कार्य पूरा किया है। अब बिजली की तरह सड़क, पानी और अन्य विकास कार्यों की भी सौगात मिलेगी।"


कलेक्टर ने दी जानकारी, जल्द ही अन्य गांव भी होंगे रोशन


  "18 फरवरी को रेगड़गट्टा का पूर्ण विद्युतीकरण कर दिया गया। नियद नेल्लानार योजना के तहत कुल 64 गांव चिन्हांकित किए गए हैं, जिनमें से अधिकतर अभी भी बिजली से वंचित हैं। सरकार जल्द ही इन गांवों में भी बिजली पहुंचाने की दिशा में कार्य कर रही है।" - श्री संबित मिश्रा (कलेक्टर) बीजापुर


नियद नेल्लानार योजना से ग्रामीण अंचलों में विकास की नई रोशनी


छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी एवं लोक कल्याणकारी योजनाएं ग्रामीणों को आकर्षित कर रही हैं। रेगड़गट्टा के विद्युतीकरण से स्पष्ट है कि सरकार नक्सल प्रभावित इलाकों में बुनियादी सुविधाएं बहाल कर ग्रामीणों को मुख्यधारा में जोड़ने के प्रयास कर रही है। अब बिजली के साथ-साथ अन्य विकास कार्यों को भी गति मिलेगी, जिससे इन क्षेत्रों में नया सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन देखने को मिलेगा।



Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates