बीजापुर - जिले में माओवाद प्रभावित थाना गंगालूर क्षेत्र में सोमवार को सुरक्षा बलों पर बड़ा हमला हुआ। माओवादी विरोधी अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED विस्फोट से तीन जवान घायल हो गए। घायलों में डीआरजी, बस्तर बटालियन और बस्तर फाइटर के जवान शामिल हैं। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में गश्त और सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।
घटना के दौरान विस्फोट से मड़कम भीमा (डीआरजी सुकमा) और HC/GD प्रमोद कुमार (यंग प्लाटून बस्तरिया बटालियन 231, दंतेवाड़ा) घायल हो गए। इसके अलावा, विजय कश्यप (बस्तर फाइटर 1348, डीआरजी दंतेवाड़ा) को स्पाइक इंजरी (नुकीले धातु के कांटे से लगी चोटें) आई हैं। घायल जवानों को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया और बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया। राहत की बात यह है कि सभी जवान खतरे से बाहर हैं और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
घटना के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। जंगल और पहाड़ी इलाकों में विशेष निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि माओवादी गतिविधियों को रोका जा सके। सुरक्षा बलों ने किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सतर्कता बढ़ा दी है।
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार माओवादी विरोधी अभियान चलाए जा रहे हैं।

