लोकतंत्र की उत्साही सुबह - मतदाताओं का जोश, शांतिपूर्ण मतदान, और आदर्श मतदान केन्द्रों का आकर्षण

0


बीजापुर - नगरीय निकाय चुनाव 2025 के तहत बीजापुर जिले की एकमात्र नगरपालिका में मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू हुई। नगरपालिका के 15 वार्डों में कुल 18 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की खासी भीड़ देखी गई। नए मतदाताओं सहित वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों और युवा वोटर्स ने पूरे जोश और उत्साह के साथ मतदान किया। लोकतंत्र को सशक्त बनाने की इस प्रक्रिया में सभी ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई।

शांतिपूर्ण माहौल में हुआ मतदान, 58.71% मतदाताओं ने किया अपने अधिकार का प्रयोग



नगरपालिका बीजापुर में मतदाताओं ने अपने अधिकार का उपयोग करते हुए कुल 58.71% मतदान दर्ज कराया। प्रशासन द्वारा मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, जिससे मतदान प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।

कलेक्टर ने आधे घंटे तक लाइन में लगकर किया मतदान




बीजापुर के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संबित मिश्रा ने पनारापारा मतदान केंद्र में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के प्रति लोगों के उत्साह को देखते हुए कलेक्टर को आधे घंटे तक लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। कलेक्टर ने आम जनता को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।

पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों ने भी किया मतदान



बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव एवं रिटर्निंग ऑफिसर श्री जागेश्वर कौशल ने भी अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी निभाई। प्रशासनिक अधिकारियों के इस कदम से आम जनता में भी मतदान के प्रति जागरूकता देखने को मिली।

आदर्श मतदान केंद्रों में सेल्फी जोन और पर्यावरण संरक्षण प्रदर्शनी बना आकर्षण का केंद्र



मतदान केंद्रों को अधिक आकर्षक और प्रेरणादायक बनाने के लिए कई स्थानों पर विशेष व्यवस्थाएं की गई थीं। बालक हायर सेकेंडरी स्कूल में इन्द्रावती टाइगर रिजर्व और सामान्य वनमंडल द्वारा विलुप्त हो रहे वन्य जीव गिद्ध के संरक्षण पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई, जिसने मतदाताओं को आकर्षित किया।

वहीं, वार्ड क्रमांक 06 के मतदान केंद्रों में बच्चों के लिए गेम और खिलौनों की व्यवस्था की गई, जिससे मतदान केंद्रों पर उत्साहपूर्ण माहौल बना रहा। मतदाता सेल्फी जोन में फोटो क्लिक कर लोकतंत्र के प्रति अपनी भागीदारी को यादगार बनाते नजर आए।

जिला प्रशासन की व्यापक तैयारियों से मतदान प्रक्रिया रही सुगम

मतदान को सरल और सुविधाजनक बनाने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की थीं। मतदान केंद्रों पर छाया, पेयजल, रैंप जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं, जिससे मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा।

वरिष्ठ नागरिकों और मीडिया प्रतिनिधियों में भी दिखा उत्साह, दिव्यांग, बुजुर्ग और असहाय मतदाताओं को वालंटियर्स ने किया सहयोग




मतदान को लेकर न केवल आम जनता बल्कि वरिष्ठ नागरिकों और मीडिया प्रतिनिधियों में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने का संकल्प लिया।

मतदान प्रक्रिया को समावेशी बनाने के लिए एनसीसी, एनएसएस, रेडक्रॉस एवं स्काउट गाइड के वालंटियर्स ने दिव्यांग, बुजुर्ग और असहाय मतदाताओं की सहायता की। इन वालंटियर्स की मदद से विशेष आवश्यकता वाले मतदाताओं को बिना किसी परेशानी के मतदान करने का अवसर मिला।

बीजापुर नगरपालिका में हुए इस शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित मतदान ने यह स्पष्ट कर दिया कि लोगों में लोकतंत्र के प्रति जागरूकता लगातार बढ़ रही है। मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग कर यह संदेश दिया कि प्रत्येक वोट की अहमियत होती है। प्रशासन और जनता के सहयोग से यह चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी और उत्साहजनक रही।




Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates