प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर वोट जुटाने का आरोप, आचार संहिता उल्लंघन पर कांग्रेस आक्रामक, रिटर्निंग ऑफिसर को दी शिकायत

0

 


बीजापुर - नगर पालिका परिषद बीजापुर चुनाव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है। जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा अध्यक्ष पद की प्रत्याशी एवं वार्डों के पार्षद प्रत्याशी आचार संहिता लागू होने के बावजूद नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। कांग्रेस के अनुसार, भाजपा प्रत्याशियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के कमल निशान मुद्रित फ़ार्म भरवाए जा रहे हैं, जो सीधे तौर पर आचार संहिता का उल्लंघन है।


भाजपा प्रत्याशियों पर खुलेआम फ़ार्म भरवाने का आरोप




कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर और बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने रिटर्निंग ऑफ़िसर को लिखित शिकायत सौंपते हुए आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी बीजापुर के वार्ड 07, 12, 09, 02, 01 और अन्य क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिलाने का प्रलोभन देकर मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं। शिकायत में कहा गया है कि इन वार्डों में भाजपा चुनाव चिन्ह कमल छाप मुद्रित फार्म भरवाए जा रहे हैं, जो स्पष्ट रूप से आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है।


स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव पर खतरा: कांग्रेस


जिला कांग्रेस कमेटी ने कहा कि भाजपा द्वारा इस प्रकार की गतिविधियाँ स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव को बाधित कर सकती हैं। कांग्रेस नेताओं ने चुनाव आयोग से तत्काल इस मामले में संज्ञान लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की अध्यक्ष पद एवं पार्षद पद के प्रत्याशियों की उम्मीदवारी समाप्त की जाए ताकि चुनाव निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से संपन्न हो सके।


रिटर्निंग ऑफिसर से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग


कांग्रेस कमेटी ने रिटर्निंग ऑफिसर से इस मामले में विधिसम्मत कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायत सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। कांग्रेस ने यह भी चेतावनी दी कि यदि इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आगे कानूनी कदम उठाने को मजबूर होंगे।


अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और क्या भाजपा प्रत्याशियों पर कोई कार्रवाई होती है या नहीं।



Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates