उसूर-आवापल्ली मार्ग पर 25 किग्रा IED बरामद, सुरक्षा बलों ने IED किया निष्क्रिय

0


 

बीजापुर - माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में सक्रिय सुरक्षा बलों ने एक बार फिर नक्सलियों की कुटिल साजिश को नाकाम कर दिया। दिनांक 02 फरवरी 2025 को थाना उसूर और केरिपु 196 वाहिनी की संयुक्त टीम उसूर-आवापल्ली सड़क मार्ग पर डिमाइनिंग ड्यूटी के लिए रवाना हुई थी। इसी दौरान बीडीएस टीम ने सतर्कता से जांच करते हुए उसूर से लगभग 3 किलोमीटर दूर धान मंडी के पास सड़क मार्ग में माओवादियों द्वारा लगाए गए 25 किलोग्राम वजनी आईईडी का पता लगाया।


माओवादियों द्वारा यह आईईडी मुख्य सड़क मार्ग के बीचो-बीच प्लास्टिक कंटेनर में छिपाकर प्लांट किया गया था। इसे कमांड स्विच सिस्टम से जोड़कर बड़े वाहनों को निशाना बनाने की योजना बनाई गई थी। यदि यह विस्फोट होता तो न केवल सुरक्षा बलों बल्कि आम जनता को भी भारी नुकसान हो सकता था।


आईईडी की सूचना मिलते ही केरिपु 196 वाहिनी की बीडीएस टीम ने तत्काल मोर्चा संभाला और पूरी सतर्कता के साथ इसे निष्क्रिय किया। जेसीबी मशीन की सहायता से सड़क के बीच दबे हुए प्लास्टिक कंटेनर को बाहर निकाला गया और फिर सुरक्षा मानकों के तहत आईईडी को सुरक्षित स्थान पर नष्ट कर दिया गया।


माओवादियों द्वारा लगातार सुरक्षा बलों और आम नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की कोशिशें की जा रही हैं। इस प्रकार मुख्य मार्ग पर आईईडी प्लांट करना उनकी हताशा और बौखलाहट को दर्शाता है। हालांकि, सुरक्षा बलों की मुस्तैदी के कारण उनकी यह साजिश नाकाम हो गई।


सुरक्षा बलों द्वारा लगातार माओवादियों के खिलाफ सर्चिंग अभियान और सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस तरह की नापाक कोशिशें कभी सफल नहीं होंगी। सुरक्षा बलों की मुस्तैदी से यह साबित हो गया कि माओवादी अब कमजोर पड़ रहे हैं और उनकी रणनीतियां असफल हो रही हैं।



Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates